scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) मंगलवार को शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि49 कांग्रेस लीड किशोर

पीके ने कार्य समूह का हिस्सा बनकर कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने जाने-माने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर लंबी मंत्रणा के बाद मंगलवार को कहा कि किशोर को ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

दि37 टीकाकरण लीड बच्चे

कोविड-19 : 5-12 आयुवर्ग के लिए ‘कॉर्बेवैक्स’, 6-12 आयुवर्ग के लिए ‘कोवैक्सीन’ के इस्तेमाल की मंजूरी

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 5 से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके ‘कॉर्बेवैक्स’ और 6 से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए ‘कोवैक्सीन’ टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

दि41 न्यायालय लीड घृणा भाषण

कहिए कि ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा : न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रुड़की में निर्धारित ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा और चेतावनी दी कि अगर कोई घृणा भाषण दिया जाएगा तो वह शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराएगा।

दि33 मोदी लीड भारत

मानवता के समक्ष खड़े प्रश्नों का उत्तर भारत के अनुभवों, सांस्कृतिक सामर्थ्य से ही निकल सकता है: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के विभिन्न देशों में उपजे हालात की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को कहा कि आज विश्व के सामने अनेक साझे संकट और चुनौतियां हैं और मानवता के समक्ष खड़े प्रश्नों का समाधान भारत के अनुभवों और उसके सांस्कृतिक सामर्थ्य से ही निकल सकता है।

दि31 कांग्रेस जाखड़ निलंबन

कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ को दो साल के लिए निलंबित करने की सिफारिश की

नयी दिल्ली, कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुशंसा की है कि ‘अनुशासनहीनता’ के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाया जाए तथा दो साल के लिए निलंबित किया जाए।

दि67 वायरस लीड मोदी मुख्यमंत्री

कोविड-19 की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे।

प्रादे48 उप्र मंत्रिमंडल निर्णय

उप्र : अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने को कैबिनेट ने दी हरी झंडी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रादे78 कर्नाटक वायरस चौथी लहर मंत्री

कोविड-19 की चौथी लहर जून के बाद चरम पर पहुंच सकती है: सुधाकर

बेंगलुरू, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि कोविड-19 की चौथी लहर जून के बाद चरम पर पहुंच सकती है और इसका असर अक्टूबर तक रहेगा।

दि48 केजरीवाल दिल्ली पंजाब लीड समझौता

दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर समझौता

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ‘ज्ञान आदान-प्रदान समझौते’ पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

प्रादे23 उप्र मुख्यमंत्री निलंबित

मुख्यमंत्री के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक किए गए निलंबित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक विनय पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

वि18 रूस यूक्रेन क्रेमिन्ना

रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया है : ब्रिटेन

ल्वीव (यूक्रेन), ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया है।

अर्थ27 शेयर बंद

दो दिन की गिरावट के बाद फिर चढ़े बाजार, सेंसेक्स की 777 अंक की छलांग

मुंबई, शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 777 अंक उछलकर बंद हुआ।

खेल10 खेल बैडमिंटन एशिया भारत

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे दौर में

मनीला (फिलिपीन्स), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (बीएसी) के दूसरे दौर में जगह बनाई।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि25 रमजान-सेहतमंद-रोज़ा

रमजान के दौरान सही आहार से अपने रोज़े को बनाएं सेहतमंद

केप टाउन, रमजान इस्लामी कैलेंडर में वह महीना है जब कुरान पैगंबर मुहम्मद पर नाजि़ल हुआ था। महीने के दौरान, मुसलमान सुबह से शाम तक सभी संवेदी सुखों (जैसे भोजन और पेय, सेक्स, टीवी और संगीत) से दूर रहते हैं। यह समय दुआ करने, कुरान पढ़ने, अल्लाह की रहमतों पर शुक्र और सब्र करने में लगाया जाता है।

वि21 समय यात्रा

समय यात्रा संभव हो सकती है, लेकिन केवल समानांतर समयरेखा के साथ

ओंटारियो (कनाडा), क्या आपने अतीत में कभी कोई गलती की है जिसे आप ठीक करना चाहते हैं? पिछली गलतियों को सुधारना एक कारण है जो समय यात्रा की अवधारणा को इतना आकर्षक बना देता है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments