scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशशाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइलों से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि29 न्यायालय लीड जहांगीरपुरी अतिक्रमण

शीर्ष अदालत ने जहांगीरपुरी में अगले आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में इमारतों को ध्वस्त करने के मुद्दे पर अगले आदेश तक यथास्थिति कायम रखने के बृहस्पतिवार को निर्देश देते हुए कहा कि वह उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर को उसके आदेश से अवगत कराए जाने के बाद भी ध्वस्त अभियान जारी रखने के मामले पर गंभीरता से विचार करेगा।

दि43 मोदी लीड लोक प्रशासन

प्रधानमंत्री का सिविल सेवा अधिकारियों से निर्णयों में ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र को अपनाने का आह्वान

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा अधिकारियों से अपने निर्णयों में ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ के मंत्र को अपनाने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश की एकता व अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

अर्थ8 आईएमएफ भारत अर्थव्यवस्था

सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के बूते भारत यूक्रेन संकट से निपटने की बेहतर स्थिति में है : आईएमएफ

वाशिंगटन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है, जिसके कारण देश यूक्रेन के मौजूदा संकट के आर्थिक नतीजों का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में है।

दि35 आतंकवाद लीड शाह

आतंकवाद मानवाधिकार उल्लंघन का सबसे बड़ा रूप : अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद मानवाधिकारों के उल्लंघन का सबसे बड़ा रूप है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई मानवाधिकारों के विरुद्ध नहीं हो सकती है।

प्रादे36 कश्मीर तीसरी लीड मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दि39 एडीआर चुनावी न्यास

सात चुनावी न्यासों को मिला 258 करोड़ का दान, भाजपा को मिली 82 प्रतिशत राशि : एडीआर

नयी दिल्ली, सात चुनावी न्यासों (इलेक्टरल ट्रस्ट) को कुल 258.49 करोड़ रुपये की राशि कॉरपोरेट जगत और व्यक्तियों से बतौर दान में मिली जिनमें से 82 प्रतिशत से अधिक राशि अकेले भारतीय जनता पार्टी को दी गई। यह जानकारी चुनाव अधिकार निकाय एडीआर ने दी है।

दि23 जहांगीरपुरी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा, पुलिस ने रोका

नयी दिल्ली, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी का बृहस्पतिवार को दौरा किया, हालांकि पुलिस ने उसे उस इलाके में जाने से रोक दिया जहां एक दिन पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था।

प्रादे66 असम मेवानी लीड गिरफ्तार

असम : प्रधानमंत्री पर ट्वीट के संबंध में विधायक जिग्नेश मेवानी को हिरासत में लिया गया

कोकराझार (असम), गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, जिन्हें असम पुलिस ने एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था, ने कथित पोस्ट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ”गोडसे को भगवान का रूप” माना।

वि41 अफगानिस्तान मस्जिद लीड विस्फोट

अफगानिस्तान में सिलसिलेवार विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

काबुल, अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

खेल4 खेल विजडन बुमराह रोहित

बुमराह और रोहित विजडन के ‘वर्ष के क्रिकेटर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में

लंदन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘वर्ष के क्रिकेटर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में रखा गया है ।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि39 पुतिन सत्ता

व्लादिमीर पुतिन कब तक सत्ता में बने रह सकते हैं?

मेलबर्न, यूक्रेन में जारी युद्ध और रूस पर लगाये जा रहे प्रतिबंधों के बीच कई सवाल पूछे जा रहे हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कब तक सत्ता में बने रह सकते हैं? हालिया अटकलों के अनुसार, क्या उनका तख्तापलट किया जाएगा? और क्या पुतिन द्वारा शुरू की गई केंद्रीकृत शासन प्रणाली उनके बाद भी जारी रह सकती है?

वि27 शिशु विकास

गर्भ में भ्रूण के विकास के एक से अधिक तरीके हैं

सिडनी, वर्ष 1989 में प्रकाशित पुस्तक ‘द वंडरफुल लाइफ’ में जैव वैज्ञानिक स्टीफन जे गोल्ड ने तर्क दिया था कि अगर हम पृथ्वी पर जीवन के ‘‘टेप को दोबारा’’ चला सकें, तो हर बार विकास मौलिक रूप से अलग- अलग प्रतीत होगा।

वि23 ज्वालामुखी अध्ययन

नये अध्ययन से सक्रिय ज्वालामुखियों में विस्फोट के संकेतों का पता चला

ऑकलैंड, वैज्ञानिक और भावनात्मक तौर पर हमें लगता है कि प्रत्येक ज्वालामुखी की अपनी एक विशेषता होती है। हालांकि, हमने पाया है कि ज्वालामुखी अपने व्यवहार के संबंध में संकेत देते हैं, जो उनमें होने वाले विस्फोट की चेतावनी प्रणाली का आधार बन सकते हैं।

वि15 वायरस लैंगिक समानता

महामारी ने लैंगिक समानता पर दशकों की प्रगति पर असर डाला

वेलिंगन, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान महिलाओं ने अपने परिवार और समुदायों की देखभाल का भावुक और घरेलू बोझ उठाया और वो भी बिना किसी वेतन के।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments