पुरी, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के पुरी में एक विरासत गलियारे के लिए चल रहे काम से जगन्नाथ मंदिर को नुकसान पहुंचने संबंधी दावों के बीच तटीय शहर के शाही परिवार से जुड़े गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब ने सोमवार को आश्वासन दिया कि 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल को ऐसा कोई जोखिम नहीं है।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष देब ने लोगों से परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार को सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ”मंदिर सुरक्षित है… विरासत गलियारा परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।”
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.