scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशविजयवाड़ा, तिरुपति हवाई अड्डों पर दो उड़ानें रद्द, परिचालन प्रभावित : अधिकारी

विजयवाड़ा, तिरुपति हवाई अड्डों पर दो उड़ानें रद्द, परिचालन प्रभावित : अधिकारी

Text Size:

अमरावती, 19 जुलाई (भाषा) दुनियाभर में आईटी व्यवधान के कारण आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और तिरुपति हवाई अड्डों पर दो उड़ानें रद्द कर दी गईं और उड़ान परिचालन में देरी हो रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि गन्नावरम स्थित विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो की यह उड़ान बेंगलुरु से शहर और फिर वापसी के लिए थी।

विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “एक उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो की बेंगलुरु से विजयवाड़ा और फिर बेंगलुरु आने वाली उड़ान सेवा को रद्द कर दिया गया। यह रात आठ बजे के लिए निर्धारित थी और सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण अन्य सभी उड़ानें विलंबित हैं।”

रेड्डी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर आईटी व्यवधान होने से पहले सुबह पांच उड़ानें समय पर आईं थीं।

इस परेशानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11.30 बजे से ही उड़ानों में देरी होने लगी और सबसे ज्यादा नुकसान इंडिगो विमानन कंपनी को हुआ।

रेड्डी ने बताया कि 23 उड़ानों में से 12 में 45 मिनट तक की देरी हुई।

हवाई अड्डे के निदेशक केएम बसवराजू ने बताया कि हैदराबाद से तिरुपति जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान रद्द कर दी गई।

उन्होंने बताया, “इंडिगो की ज्यादातर उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं। अब तक छह उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हम सभी उड़ान परिचालन में देरी का सामना कर रहे हैं।”

इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि विमानन कंपनी अपने ग्राहकों की ‘सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है’ और वह इस समस्या को तत्परता से हल करने का हर संभव प्रयास कर रही है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments