scorecardresearch
Thursday, 18 September, 2025
होमदेशरेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में आठ स्कूली छात्र घायल

रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में आठ स्कूली छात्र घायल

Text Size:

रेवाड़ी (हरियाणा), 12 जुलाई (भाषा) रेवाड़ी में शुक्रवार को एक स्कूल वैन एक गाय को बचाने के प्रयास में वहां खड़ी कार से टकरा गई, जिससे आठ छात्र और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर में सनसिटी के पास रेवाड़ी बाईपास पर तब हुआ जब वैन बच्चों को स्कूल से वापस घर छोड़ने जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इनमें से तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।

दुर्घटना में घायल हुए अन्य दो लोग वैन के चालक और सहायक हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments