scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमिजोरम में कोरोना संक्रमण के 164, महाराष्ट्र में 186 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 164, महाराष्ट्र में 186 नए मामले सामने आए

Text Size:

आइजोल/अमरावती/मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच बुधवार को मिजोरम में 164 , महाराष्ट्र में 186 और आंध्र प्रदेश में चार नए मामले सामने आए। वहीं, पुडुचेरी में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 164 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,27,152 हो गई। उन्होंने कहा कि आइजोल में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पर पहुंच गई है। मिजोरम में अभी कोविड के 645 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण के 186 नए मामले सामने आए जिसमें से 112 मुंबई के थे। विभाग ने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में अभी कोविड के 955 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस मुद्दे पर जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं जिसके बाद मास्क लगाना अनिवार्य करने का नियम लागू किया जा सकता है।

वहीं पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 23,19,670 हो गए। राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 14730 बनी हुई है।

पुडुचेरी में पिछले एक दिन में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया न ही महामारी से किसी की मौत हुई। केंद्र शासित क्षेत्र के स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने यह जानकारी दी।

भाषा

यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments