scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार विदेशों में लोगों को मराठी भाषा सिखाने के लिए डिजिटल कक्षा की शुरूआत करेगी

महाराष्ट्र सरकार विदेशों में लोगों को मराठी भाषा सिखाने के लिए डिजिटल कक्षा की शुरूआत करेगी

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार विदेशों में रहने वाले लोगों को मराठी भाषा सिखाने के लिए डिजिटल कक्षाओं की शुरूआत करेगी।

प्रदेश के उद्योग एवं मराठी भाषा राज्य मंत्री ने उदगीर में आयोजित 95वीं मराठी साहित्य सभा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

इस मौके पर देसाई ने मराठी भाषा विभाग की विभिन्न पहलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘पहले, दुकानों के साइनबोर्ड मराठी भाषा में लगाने का कानून था। लेकिन छोटे प्रतिष्ठानों को नियम से छूट दी गई थी, और उसमें भी सुधार कर दिया गया था।’

मंत्री ने कहा कि मराठी को ‘शास्त्रीय भाषा का दर्जा’ दिए जाने के संबंध में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा गया है और जवाब की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि सरकार भाषा की विभिन्न बोलियों और मराठी साहित्य का अध्ययन करने के लिए हर जिले में मराठी भाषा भवन की स्थापना करेगी।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments