scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार लोगों को परेशान करने और कमीशन लेने के लिये बिजली का कृत्रिम संकट पैदा कर रही है : भाजपा

महाराष्ट्र सरकार लोगों को परेशान करने और कमीशन लेने के लिये बिजली का कृत्रिम संकट पैदा कर रही है : भाजपा

Text Size:

पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश महाजन ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में बिजली संकट एमवीए सरकार के कुप्रबंधन के कारण हुआ है और पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार ने यह सुनिश्चित किया था कि राज्य को एक दिन के लिए भी बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़े।

संवाददाताओं से यहां बातचीत में महाजन ने कहा कि एमवीए सरकार ‘‘कृत्रिम बिजली संकट’’ पैदा कर लोगों, किसानों और उद्येागपतियों को परेशान कर रही है और केंद्र सरकार पर कोयले की अनियमित आपूर्ति का आरोप लगा रही है ।

महाजन ने दावा किया कि कोयले की कमी के कारण किसी भी बिजली संयंत्र ने काम करना बंद नहीं किया है क्योंकि केंद्र सरकार कोयले की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है ।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की घटिया योजना और कुप्रबंधन के कारण बिजली संकट पैदा हो रहा है। जब मांग अपने चरम पर होती है, 2000 मेगावाट उत्पादन करने वाले बिजली संयंत्रों में रखरखाव का काम चल रहा होता है, जबकि ऐसी प्रक्रियाएं कम मांग के दौरान की जानी चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बिजली संयंत्रों को जानबूझकर बंद रखा जा रहा है, बिजली की कृत्रिम कमी पैदा की जा रही है, फिर कमीशन के लिये उच्च दरों पर बिजली खरीदी जाती है।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments