मुंबई, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 307 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग के अनुसार नये मामलों में से 60 फीसदी से ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए। विभाग के अनुसार इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,81,542 हो गई जबकि मृतक संख्या 1,47,856 हो गई है।
मंगलवार को, राज्य में कोविड-19 266 मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी।
राज्य की राजधानी मुंबई में 194 मामले सामने आये जो इस साल 19 फरवरी के बाद से एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं।
मंगलवार शाम से अब तक 252 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढकर 77,32,081 हो गई। ठीक होने की दर 98.10 फीसदी है।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.