चंद्रपुर, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में पिछले 72 घंटे में बाघ और तेंदुए के हमलों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और जंगल से बचाए गए एक शावक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी।
चंद्रपुर के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोंकर ने कहा कि किसान वामन किन्नाके ने मूल तहसील के चिचपल्ली रेंज में तेंदुए के तीन महीने के शावक को देखा और वन अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी शावक को ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर (टीटीसी) ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
जंगली जानवरों के हमलों में दो व्यक्तियों की मौत के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि गीता मेश्राम के रूप में पहचानी गई एक महिला एक मई की मध्यरात्रि को दुर्गापुर क्षेत्र में एक तेंदुए ने हमले में मारी गई और मूल तालुका के मरोदा गांव निवासी चरवाहे गजानन गुरनुले (60) को सोमनाथ पर्वत के डोंगर देवी क्षेत्र में बाघ ने मार डाला।
अधिकारी ने कहा कि संयोग से गुरनुले पिछले साल बाघ के हमले में बाल-बाल बच गया था। उन्होंने कहा कि मानव-पशु संघर्ष को रोकने के लिए बाघ और तेंदुए की गतिविधियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.