scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमप्र: शिवराज ने वीडियो कॉल करके जाना खरगोन दंगे में घायल लड़के का हाल-चाल

मप्र: शिवराज ने वीडियो कॉल करके जाना खरगोन दंगे में घायल लड़के का हाल-चाल

Text Size:

इंदौर, 26 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन कस्बे में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकलने के बाद हुए दंगे में घायल 16 वर्षीय लड़के से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉल पर बात की और उसकी खैरियत पूछी।

अधिकारियों ने बताया कि खरगोन दंगे में सिर में आई गंभीर चोट से जूझ रहा शिवम शुक्ला (16) इंदौर के एक निजी अस्पताल में पखवाड़े भर से भर्ती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भोपाल से शुक्ला को वीडियो कॉल किया और उसकी खैरियत पूछते हुए उसके इलाज में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की थी और तब उसने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया कि पटेल ने अगले दिन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री की शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात कराई।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के बाद शुक्ला को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के बाद वह धीरे-धीरे बात करने लगा है और परिचितों को पहचान भी रहा है।

भाषा हर्ष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments