scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमंगलुरु में एक दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

मंगलुरु में एक दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 13 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मंगलूरु शहर में एक दुकान से 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने आठ जुलाई की रात यहां कैपिटेनियो इलाके में किराने की एक दुकान का शटर तोड़कर 10.2 लाख रुपये की चोरी की थी।

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नजीर हुसैन खान (27) और इलियास खान (22) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नौकरी की तलाश में कुछ दिन पहले ही मंगलुरु आये थे। शहर में कैपिटेनियो इलाके में घूमते समय उनकी नजर बी.एच. ट्रेडर्स नामक दुकान पर पड़ी। दुकान का शटर ठीक से बंद नहीं था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उत्तर भारत जाने वाली एक ट्रेन में सवार हो गए।

अग्रवाल ने बताया कि कंकनाडी टाउन पुलिस की एक टीम ने पुणे में आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से 10.13 लाख रुपये बरामद कर लिये।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मंगलुरु लाया गया। एक स्थानीय अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

भाषा इन्दु अविनाश

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments