scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशभाजयुमो कार्यकर्ता मौत मामला: तृणमूल कांग्रेस ने शाह से माफी की मांग की

भाजयुमो कार्यकर्ता मौत मामला: तृणमूल कांग्रेस ने शाह से माफी की मांग की

Text Size:

कोलकाता, 10 मई (भाषा) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अर्जुन चौरसिया के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी जान फंदे से लटकने के कारण होने के संकेत के बीच मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग उठायी, जिन्होंने इसे ”राजनीतिक हत्या” करार दिया था।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य के लोगों को बदनाम करने का प्रयास करने के लिए शाह को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

चौरसिया का शव छह मई को उत्तरी कोलकाता के काशीपुर में एक खाली रेलवे क्वार्टर से बरामद हुआ था और इसी दौरान शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री शशि पंजा ने कहा, ” केंद्रीय गृह मंत्री ने जांच पूरी होने से पहले ही इसे राजनीतिक हत्या करार दिया था। अब उन्हें राज्य की छवि बिगाड़ने के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments