scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभदोही में ईंट भट्ठा पर छापा, बाल श्रमिक समेत 55 बंधुआ मजदूर मुक्त कराये

भदोही में ईंट भट्ठा पर छापा, बाल श्रमिक समेत 55 बंधुआ मजदूर मुक्त कराये

Text Size:

भदोही (उप्र) 10 मई (भाषा) भदोही जिला प्रशासन, श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ईंट भट्ठा पर छापा मारकर बाल श्रमिकों सहित 55 बंधुआ मजदूरों को मंगलवार को मुक्त कराया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्या ने बताया कि सभी मुक्त कराये गए श्रमिक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के श्रम विभाग द्वारा सोमवार को यहां एक पत्र भेजकर श्रमिकों को बंधक बनाकर काम कराने की बात कही गई थी।

मौर्या ने बताया कि इस कड़ी में मंगलवार को उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर श्रम विभाग की टीम ने शहर कोतवाली इलाके के नई बाजार के अमिरौना गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर आज दोपहर छापा मारा।

उन्होंने बताया कि छापेमारी में भट्टे पर 13 महिलाएं, पांच बाल श्रमिक और 18 पुरुष काम करते हुए पाए गए। इसके अलावा इनके परिवार के 25 अन्य लोग जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, एक अलग कमरे से मिले। इस तरह कुल 55 श्रमिक मुक्त कराये गये।

उन्होंने दावा किया कि सभी को वहां पर बंधक बना कर उनसे काम कराया जा रहा था। सभी 55 को मुक्त कराने के बाद उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के समक्ष बयान दर्ज कराया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौर्या ने बताया मौके से ईंट भट्ठा मालिक जमील खान और हयात खान फरार हो गए। दोनों के विरुद्ध शहर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

मुक्त कराये श्रमिकों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के विलासपुर जिला श्रम विभाग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments