scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबुलडोजर चलाने की कार्रवाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने यहां अकबर रोड के निकट उस वक्त रोक लिया जब वे केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी के आवास की तरफ बढ़ रहे थे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने आरोप लगाया, ‘‘देश में सुरक्षा और विश्वास के नाम पर असुरक्षा और अविश्वास को जन्म दिया जा रहा है। सत्ताधारी दल देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नफरत का बुलडोजर ‘मेरा भारत महान’ के बोर्ड पर तो चल सकता है, लेकिन विचारधारा पर नहीं। भारत महान था, है और रहेगा। इसे खत्म करने की न कोई साजिश कभी सफल हुई है, न होगी। हम सभी को मिलकर इस भाजपाई नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करनी पड़ेगी।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ‘‘ देश में महंगाई पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए, बेरोजगारी पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। लेकिन अफसोस की बात है कि इंसानियत व भाईचारे पर और भाई को भाई से लड़वाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments