फतेहपुर (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस और नॉरकोटिक्स विभाग की संयुक्त दल ने सोमवार को ओडिशा से राजस्थान जा रहे एक ट्रक से आठ करोड़ रुपये कीमत का सूखा गांजा बरामद किया।
बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज यादव ने बताया कि थाना पुलिस और नॉरकोटिक्स विभाग के एक संयुक्त दल को मिली सूचना पर चौडगरा-जहानाबाद मार्ग पर शाहजहांपुर गांव के समीप ओडिशा से राजस्थान जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी, जिससे बोरों में भरा 24 कुन्तल सूखा गांजा बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत आठ करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ओडिशा के ट्रक चालक प्रधान ने बताया कि यह सूखा गांजा राजस्थान जा रहा था।
यादव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं जफर
सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.