scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 16 मई को नेपाल की संक्षिप्त यात्रा पर जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी 16 मई को नेपाल की संक्षिप्त यात्रा पर जाएंगे

Text Size:

(शिरिष बी प्रधान)

काठमांडू, चार मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को नेपाल की संक्षिप्त यात्रा करेंगे और इस दौरान वह भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार अनिल परियार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर हिमालयीय देश की यात्रा करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करीब एक घंटे की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी नेपाल स्थित लुम्बिनी जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जंयती के तौर पर मनाया जाता है।

उन्होंने बताया वर्ष 2019 में दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली नेपाल यात्रा होगी।

इस आयोजन में नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा भी मोदी के साथ शिरकत करेंगे।

हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने अबतक प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments