scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपंजाब पुलिस ने साइबर अपराध रिपोर्ट करने के लिए वेब पोर्टल शुरू किया

पंजाब पुलिस ने साइबर अपराध रिपोर्ट करने के लिए वेब पोर्टल शुरू किया

Text Size:

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को बहु आयामी वेब पोर्टल शुरू किया जिसपर राज्य के लोग साइबर धोखाधड़ी और अपराधों की आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे।

पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने साइबर अपराध विभाग के पोर्टल को शुरू करने के बाद कहा कि यह लोगों को गुमनाम रूप से शिकायत की रिपोर्ट करने का विकल्प भी देता है।

उन्होंने कहा, “सभी प्रकार के साइबर अपराध या साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करने के अलावा, पोर्टल पर ही अपनी शिकायत की स्थिति को देखा जा सकता है।”

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसमें पंजाबी में एक सूचनात्मक वीडियो भी है जो लोगों को पोर्टल की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताता है और उनका शिकायत दर्ज करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन करता है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments