scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशपंजाब: अनुकंपा के आधार पर 57 लोगों को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपे

पंजाब: अनुकंपा के आधार पर 57 लोगों को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपे

Text Size:

चंडीगढ़, 16 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले 57 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इन लोगों के उज्ज्वल भविष्य और करियरमें सफलता की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 57 लोगों में से 50 को स्थानीय सरकारी विभाग और बाकी को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है।

मान ने कहा कि घर के कमाने वालों की मौत के बाद ये लोग गंभीर कठिनाइयों से गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रियजन का गुजर जाना अपूरणीय क्षति है और इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हालांकि इन नियुक्तियों से इन पीड़ित परिवारों के संकट को कम करने और उन्हें सम्मान के साथ अपना जीवन जीने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों से अनुकंपा के आधार पर पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 26,754 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है।

भाषा सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments