scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशनोएडा : मानसिक तनाव के कारण एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, कारपेंटर की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा : मानसिक तनाव के कारण एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, कारपेंटर की संदिग्ध अवस्था में मौत

Text Size:

नोएडा (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) नोएडा में सेक्टर-22 में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के कारण पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक अन्य घटना में सेक्टर-52 में कारपेंटर का काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहने वाले अमरकांत झा (36) ने मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसकी पत्नी और पड़ोसी ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-24 क्षेत्र के ही सेक्टर-52 में स्थित अरावली अपार्टमेंट में कारपेंटर का काम करने वाला दिलशाद (34) काम करते समय बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments