scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशदिल्ली: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत, चालक घायल

दिल्ली: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत, चालक घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में मंगलवार को खड़े ट्रक से एक कार जा टकराई जिससे उसमें सवार 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसका चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दीपक गुलाटी के तौर पर की गई है और उसके वाहन चालक राजा उर्फ शहजाद (38) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ट्रक के भीतर कोई मौजूद नहीं था और उसका टायर पंचर होने के कारण ट्रक सड़क पर खड़ा किया गया था। पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर के निवासी गुलाटी अपने ड्राइवर राजा के साथ सब्जी मंडी जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि घायलों को तत्काल बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुलाटी को मृत घोषित कर दिया गया।

रंगनानी ने कहा कि ट्रक जे. एस. एनवीरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

भाषा यश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments