नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम एक प्लास्टिक कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग ने बताया कि दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात लगभग आठ बजकर 40 मिनट पर पुलिस को आग लगने और आग में दो व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली।
अधिकारी ने बताया कि यह परिसर आदर्श नगर निवासी मुकेश गुप्ता का है, जिसने वहां प्लास्टिक के कारखाने के लिए विवेक को पहली और दूसरी मंजिल किराए पर दी है।
कारखाने के मालिक विवेक ने दावा किया कि उनके कारखाने के सभी 10 कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.