scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु विधानसभा से 20 विधेयक पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

तमिलनाडु विधानसभा से 20 विधेयक पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Text Size:

चेन्नई, 10 मई (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा ने मंगलवार को 20 विधेयक पारित किये जिसमें तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय अधिनियम 1998 को पुनर्जीवित करने और उसमें संशोधन करना शामिल है।

इस कानून को लगभग दो दशक पहले निलंबित कर दिया गया था। विधेयक पारित होने के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्य सरकार ने वर्ष 2000 से निलंबित, 1998 के अधिनियम को पुनर्जीवित और अद्यतन कर तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय (संशोधन) अधिनियम 2022 लागू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य निकाय शासन को मजबूत करना है।

नगर निगम प्रशासन मंत्री के एन नेहरू ने विधेयक पेश करते हुए कहा, “महत्वपूर्ण और संस्थागत पहल करते हुए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है।”

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments