scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशजाइकोवी-डी कीयोजना से कम समय में अधिक टीकाकरण में मदद मिलेगी: जाइडस लाइफसाइंसेस

जाइकोवी-डी कीयोजना से कम समय में अधिक टीकाकरण में मदद मिलेगी: जाइडस लाइफसाइंसेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) जाइडस लाइफसाइंसेस ने मंगलवार को कहा कि जाइकोवी-डी की दो खुराक देने से कम समय में बड़ी आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीका लगाने में मदद मिलेगी।

कंपनी के टीके जाइकोवी-डी को दो खुराक की योजना के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपात उपयोग की अनुमति मिल गयी है।

इस मंजूरी के साथ 12 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को 3 मिलीग्राम की दो खुराक के रूप में दवा दी जा सकती है। दोनों खुराक के बीच 28 दिन का अंतर रखा जा सकता है।

इस समय जाइकोवी-डी की 2 मिलीग्राम की तीन खुराक की अनुमति है जिसमें प्रत्येक खुराक के 28 दिन बाद अगली खुराक दी जाती है।

भारत ने 16 मार्च को 12 से 14 साल की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया था।

जाइडस लाइफसाइंसेस के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने दो खुराक की योजना के बारे में कहा कि इससे वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा को मजबूत करने के लिहाज से टीकाकरण के लिए जरूरी कुल समय घटाने में मदद मिलेगी।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments