scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशजयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री से क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की

जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री से क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पोलैंड के अपने समकक्ष जबिग्न्यू राउ के साथ बातचीत की। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन पर अपने आकलन व विचार साझा किए।

जयशंकर ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के दौरान भारतीय छात्रों को निकालने में मदद करने के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ के साथ एक सार्थक बातचीत। ‘ऑपरेशन गंगा’ के दौरान हमारे छात्रों को निकालने में मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दिखाई दे रही है। सीधी उड़ानें दोबारा शुरू होने से सभी क्षेत्रों में आदान-प्रदान में वृद्धि होगी। हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन पर आकलन व विचार साझा किए।’’

जयशंकर ने कहा कि एक पारस्परिक कानूनी सहायता संधि पर भी हस्ताक्षर किए गए।

उन्होंने मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी साझेदारी के लिए उनके मजबूत और निरंतर समर्थन को महत्व देते हैं।’’

विदेश मंत्री ने अपने अर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्जोयान के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापार, संपर्क, संस्कृति और प्रशिक्षण सहयोग पर चर्चा की।

भाषा

देवेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments