scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशजयशंकर और इटली के विदेश मंत्री ने साइबर एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की

जयशंकर और इटली के विदेश मंत्री ने साइबर एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के अपने समकक्ष लुइगी दे मेयो के साथ शुक्रवार को साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

इस दौरान दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में इटली की कंपनियों की रुचि बढ़ने से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो के साथ गर्मजोशी से भरी एवं सार्थक बातचीत हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे बढ़ते सहयोग पर चर्चा की।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘ हम इस बात पर सहमत हुए कि इटली की कंपनियों के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में रुचि बढ़ने से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।’’

इससे पहले, जयशंकर ने फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘‘ इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो का उनकी पहली भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है। बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।’’

गौरतलब है कि इटली के विदेश मंत्री चार से छह मई तक भारत की यात्रा हैं। उनके साथ उच्चस्तरीय अधिकारी एवं कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है।

इटली के विदेश मंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत में बृहस्पतिवार को बेंगलुरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की थी।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि इटली के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों पर चर्चा करने तथा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अपने करीबी संबंधों को और बढ़ाने पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

इसने कहा था कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में खास तौर पर निवेश संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग जैसे क्षेत्र शामिल होंगे।

भाषा दीपक

दीपक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments