scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर प्रशासन ने ‘संरक्षित लोगों’ को ठहराने के लिए होटलों से प्रस्ताव आमंत्रित किये

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ‘संरक्षित लोगों’ को ठहराने के लिए होटलों से प्रस्ताव आमंत्रित किये

Text Size:

जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पिछले कुछ समय में चुनिंदा तरीके से लोगों की हत्या के मद्देनजर ‘संरक्षित लोगों’ को ठहराने के लिए श्रीनगर के होटलों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अनेक तरह के खतरों की आशंकाओं वाले लोगों ने उपराज्यपाल नीत प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है जिनमें अधिकतर राजनीतिक दलों के नेता हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के सुरक्षा प्रकोष्ठ ने इस संबंध में नोटिस जारी करके होटलों और अतिथि गृहों से उनके परिसर किराये पर देने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।

इसमें कहा गया है कि होटलों के कमरों को तभी किराये पर लिया जाएगा जब उन्हें आवश्यक सुरक्षा संबंधी मंजूरी मिल जाएगी और सुरक्षा दल उनका प्रत्यक्ष मुआयना कर लेगा।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments