दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने चार वाहनों में आग लगा दी है। वहीं एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने आगजनी करने के आरोप में आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में चार वाहनों में आग लगा दी। वहीं बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने आगजनी करने के आरोपी आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाने के करीब दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा में मंगानर-कोशलनार गांव के मध्य नक्सलियों ने रविवार देर शाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे चार ट्रेक्टरों में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रविवार रात लगभग आठ बजे बड़ी संख्या में नक्सली घटनास्थल पहुंचे और कार्य बंद करने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि बाद में नक्सलियों वहां रखे चार ट्रैक्टरों में आग लगा दी और घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने आगजनी करने के आरोपी आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को कुटरू थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब ऐरामंगी गांव के निकट पहुंचा तब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ कुटरू थाना क्षेत्र में इस वर्ष चार फरवरी को मंगापेंटा और बरगापारा गांव के मध्य आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है।
भाषा सं संजीव संजीव देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.