scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या, दूसरे को रिहा किया

छत्तीसगढ़ में जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या, दूसरे को रिहा किया

Text Size:

बीजापुर, तीन मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी और एक ग्रामीण को रिहा कर दिया।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उसूर विकासखंड के गुड्डीपाल गांव में नक्सलियों ने सत्यम पुलसे (25) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सत्यम का शव जंगल में होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के​ लिए भेजा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार देर शाम नक्सलियों का एक दल गुड्डीपाल गांव पहुंचा और सत्यम पुलसे तथा भीमा को अगवा कर जंगल में ले गए।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर सत्यम की धारदार हथियार से हत्या कर दी जबकि भीमा को रिहा कर दिया।

उन्होंने बताया कि सत्यम की हत्या के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है और अतिरिक्त जानकारी के लिए भीमा से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments