scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशचक्रवात असानी से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की 50 टीम तैयार

चक्रवात असानी से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की 50 टीम तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) गंभीर चक्रवात असानी से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 50 टीम को तैयार रखा गया है। संघीय एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 50 टीम में से 22 को पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है एवं शेष 28 टीम को इन राज्यों में अलर्ट (तैयार) रहने के लिए कहा गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 12 टीम को तैनात किया गया है जबकि आंध्र प्रदेश में नौ और ओडिशा के बालासोर में एक टीम को तैनात किया गया है।

एनडीआरएफ की एक टीम में आमतौर पर 47 जवान होते हैं जो प्रभावित लोगों को बचाने और राहत अभियान शुरू करने के लिए पेड़ काटने वाले औजार, संचार उपकरणों, रबर की नौकाओं और बुनियादी चिकित्सा सहायता से लैस होते हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात पहले ही तीव्रता के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है और अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बुधवार को कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और बृहस्पतिवार को गहरे दबाव में बदल जाएगा।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments