देहरादून, पांच मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दावा किया कि चंपावत उपचुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार से हमने धामी के नेतृत्व में प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल कर सरकार बनाई है, उसी प्रकार से चंपावत में भी भाजपा को ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।’’
भाजपा नेता ने कहा कि धामी के सामने कोई प्रत्याशी नहीं टिक पाएगा।
हाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने का इतिहास रचा था लेकिन पार्टी का नेतृत्व करने वाले धामी स्वयं खटीमा सीट से हार गए।
‘उत्तराखंड फिर मांगे-मोदी धामी की सरकार’ के नारे पर चुनाव लडने वाली भाजपा ने धामी के नेतृत्व पर ही फिर भरोसा किया। हालांकि, धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर उपचुनाव लडकर विधानसभा का सदस्य बनना है।
धामी ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री के लिए उपचुनाव लडने का रास्ता साफ करने के लिए विधायक कैलाश गहतोडी ने 21 अप्रैल को चंपावत सीट से त्यागपत्र दे दिया था।
भाषा दीप्ति धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.