scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशगुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नाव में सवार नौ लोगों को पकड़ा गया, 280 करोड़ रू की हेरोइन जब्त

गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नाव में सवार नौ लोगों को पकड़ा गया, 280 करोड़ रू की हेरोइन जब्त

Text Size:

अहमदाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और उससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया।

अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली। बयान में बताया गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments