scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशगुजरात के जीएसटी अधिकारी ने सतारा में 640 एकड़ जमीन खरीदी, नियमों का उल्लंघन: वडेट्टीवार

गुजरात के जीएसटी अधिकारी ने सतारा में 640 एकड़ जमीन खरीदी, नियमों का उल्लंघन: वडेट्टीवार

Text Size:

मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में तैनात जीएसटी विभाग के एक अधिकारी ने पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील सतारा जिले में 640 एकड़ जमीन खरीदी है और आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है।

वडेट्टीवार ने राज्य विधानमंडल के निचले सदन में बजटीय मांगों पर बहस के दौरान बोलते हुए कहा कि संबंधित भूमि सतारा में कंदती घाटी में स्थित है।

उन्होंने कहा, ‘गुजरात माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक अधिकारी ने सतारा में 640 एकड़ भूमि खरीदी है। भूमि की खरीद में सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है। वन भूमि पर सड़कें बनाई गई हैं और राजस्व विभाग से उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि पर खुदाई कार्य से पहले कोई अनुमति नहीं ली गई। इससे राजस्व विभाग को नुकसान हुआ है।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पूरा क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील है। अवैध निर्माण जारी है, जंगल को तहस नहस किया जा रहा है और पर्यावरण को खतरा है।’

उन्होंने प्रस्तावित विरार-अलीबाग मल्टीमॉडल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘परियोजना के मार्ग पर स्थित 30 से 35 गांवों में स्थानीय लोगों से भूमि अधिग्रहण में बिचौलिए शामिल हैं। किसानों ने उन्हें दिए गए मुआवजे पर आपत्ति जताई है।’

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में ‘बड़े घोटाले’ का आरोप लगाते हुए वडेट्टीवार ने जांच की मांग की।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments