जयपुर, तीन मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को 71 वर्ष के हो गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सभी दलों के नेताओं ने गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन का आशीर्वाद दें।’’
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी नेता सचिन पायलट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य लोगों ने भी गहलोत को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए लोग मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे, लेकिन गहलोत ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये और सांप्रदायिक हिंसाग्रस्त जोधपुर की स्थिति पर समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्च-स्तरीय बैठक के वास्ते मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे।
गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में आप लोग मुख्यमंत्री निवास पर मिलने आए, परन्तु अचानक जोधपुर में दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना से उत्पन्न चिंता के कारण अचानक मुझे निवास से मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्चाधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करनी पड़ी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं निवास पर पधारे सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं। (मैंने) स्मृति चिह्नों एवं उपहारों के ऑक्शन के कार्यक्रम समेत जन्मदिवस के सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं।’’
पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी का कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित था, जिसे स्थगित कर दिया गया।
भाषा कुंज बिहारी
कुंज बिहारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.