इंदौर (मप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में एक वक्त कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले के टीकाकरण केंद्रों में इन दिनों सन्नाटा पसरा नजर आता है। जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 3.85 लाख लोगों ने पात्रता के बावजूद महामारी रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने माना कि महामारी का प्रकोप थमने के बाद एहतियाती खुराक के प्रति लोगों का रुझान ठंडा हो गया है।
उन्होंने हालांकि बताया कि जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को महामारी रोधी टीके की दोनों मुख्य खुराक देने का लक्ष्य गत दिसंबर में ही पूरा हो चुका है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों इंदौर में कोविड-19 के नये मामले इकाई अंक पर सिमटे हैं और ऐसा कई बार हुआ है जब स्वास्थ्य विभाग को जिले में महामारी का एक भी नया मामला नहीं मिला।
आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 2,07,811 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भाषा हर्ष देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.