जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और कार के बीच आमने सामने की टक्कर में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिले के मंडरायल कस्बे में डुंडापुरा चौराहे के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार अधिकतर लोग मंडरायल के निवासी थे और कैला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे।
करौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश ज्योति उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। चार घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.