scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी, पांच दिन बंद रहेंगे कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र

ओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी, पांच दिन बंद रहेंगे कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में कक्षाएं निलंबित करने के एक दिन बाद मंगलवार को राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की।

आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार से, जबकि कॉलेज और विश्वविद्यालय बुधवार से बंद होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, “ओडिशा में गर्मी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी संस्थानों में कक्षाएं (स्नातक और परास्नातक) 27.04.2022 से 2.05.2022 तक निलंबित रहेंगी।”

विभाग ने स्पष्ट किया कि हालांकि, उच्च शिक्षण संस्थानों की अन्य गतिविधियां, मसलन परीक्षा, मूल्यांकन, प्रशासनिक एवं शोध कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि उसने ओडिशा के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 26 से 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है।

स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी स्कूलों में मंगलवार से पांच दिनों के लिए कक्षाएं अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की थी।

हालांकि, उसने कहा था कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं, जो क्रमश: 29 अप्रैल और 28 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी।

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments