चंडीगढ़, चार मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने कृषि और कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में पंजाब सरकार के साथ सहयोग करने में बुधवार को गहरी दिलचस्पी दिखाई।
राज्य सरकार ने यहां एक बयान में कहा कि फैरेल के प्रस्ताव पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परस्पर हित की योजनाओं को ठोस रूप देकर राज्य को उच्च विकास पथ पर ले जाने के लिए उन्हें सभी सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।
बयान के अनुसार फेरेल नीत तीन सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सांसद गुरमेश सिंह और जैक टेलर भी शामिल थे।
फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 2035 तक भारत को अपने शीर्ष तीन निर्यात बाजारों में लाना और इसे एशिया में तीसरा सबसे बड़ा निवेश गंतव्य बनाना है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कृषि और कृषि से जुड़े उद्योग के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग करने से पंजाब को अत्यधिक लाभ हो सकता है क्योंकि इसके प्रगतिशील किसानों को खाद्य उत्पादन का व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता है।
चर्चा में भाग लेते हुए, मान ने कहा कि पंजाबियों ने अपने उद्यमिता और लचीले स्वभाव के कारण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली सहित दुनिया भर के सभी प्रमुख देशों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में खासा योगदान दिया है। उन्होंने कहा, “दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पंजाब है…। ब्रिटेन में एक मिनी पंजाब के अलावा वैंकूवर, टोरंटो, सिडनी, ऑकलैंड में एक बड़ा पंजाब है।’’
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए फैरेल ने पंजाब के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की खातिर आवश्यक तालमेल पर जोर दिया। उन्होंने मान को आश्वासन दिया कि उनकी टीम पंजाब के साथ अपने आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए भी सक्रिय रूप से संपर्क में रहेगी।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.