मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) जिले के एक सरकारी संरक्षण गृह से तीन बच्चे फरार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सर्किल ऑफिसर (सीओ) कुलदीप सिंह ने बताया कि तीन बंदी जो कि मंगलवार को यहां से भाग गए थे, उनके अलावा संरक्षण गृह के सहायक अधीक्षक, आसाराम और तीन सुरक्षाकर्मी राजेंद्र, नफीस और सुशील कुमार पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो बंदियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
तीन बच्चों में से दो चारथवाल में चोरी के एक प्रकरण में शामिल थे और एक पर सिखेडा पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।
भाषा फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.