नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आग लगने से हुई कई लोगों की मौत पर शोक जताया।
शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और वे राहत एवं बचाव अभियान में सहयोग करेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट कर कहा, ”नयी दिल्ली स्थित मुंडका में भीषण आग लगने से हुई कई लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
वहीं, शाह ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है। मैं संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। एनडीआरएफ भी वहां शीघ्र पहुंच रही है। लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।”
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लग गयी जिससे इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.