कोटद्वार, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में सोमवार को हाथी के हमले में एक सिपाही की मौत हो गयी।
कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर हुई इस घटना के समय सिपाही के साथ मौजूद उसके एक अन्य साथी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
पौड़ी की अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि पुलिसकर्मी मनजीत सिंह (39) अपने एक साथी के साथ किसी मामले की जांच के लिए सुबह कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर जा रहे थे कि अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हाथी के हमले से बचने के प्रयास में सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथी ने किसी तरह भागकर जान बचाई और पुलिस विभाग को इस बारे में सूचना दी।
घायल सिंह को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, वन अधिकारियों ने लोगों से इन दिनों सुबह-सुबह बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की अपील की है। कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर क्षेत्र और पुलिंडा क्षेत्र हाथियों का गलियारा है और गर्मियों में हाथी निकटवर्ती खोह नदी में पानी पीने आते हैं।
भाषा सं दीप्ति शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.