scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशआगरा पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य को पुलिस ने लिया हिरासत में, अन्न-जल त्यागा

आगरा पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य को पुलिस ने लिया हिरासत में, अन्न-जल त्यागा

Text Size:

आगरा (उप्र), तीन मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल जाते वक्त पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया ।

परमहंसाचार्य ने एक वीडियो जारी कर कहा कि एएसआई प्रमुख के बुलाने पर वह यहां आये थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बीच में रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘चार घण्टे इधर-उधर भटकाने के बाद (मुझे) कीठम झील गेस्ट हाउस में रखा गया है।’’

इस संबंध में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कीठम गेस्ट हाउस में स्वामी जी से निवेदन किया जा रहा है कि वह अनशन न करें और फलाहर और जल ग्रहण करें। उनका कार्य कानून के खिलाफ है।

सिंह ने कहा कि उन्हें अनुमति इसलिये नहीं दी गयी, क्योंकि उन्होंने भगवा पहन रखा है। सिंह के अनुसार, परमहंसाचार्य ने अन्न-जल का त्याग कर दिया है और उनका कहना है कि या तो उन्हें अनुमति दी जाये, नहीं तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

परमहंसाचार्य को होटल से ताजमहल जाते समय एडीएम और एएसपी राजीव कुमार ने रोका और उनकी गाड़ी की तलाशी ली। परमहंसाचार्य ने इसे भगवा का अपमान बताया। इस पर अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी कीमत पर पुलिस के साथ ताजमहल के अंदर जाने को तैयार नहीं हुए।

मालूम हो कि परतहंसाचार्य ने पांच मई को ताजमहल पर धर्म संसद का आह्वान किया है। इसके चलते प्रशासन अलर्ट है।

भाषा सं सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments