नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में 20 से 22 अप्रैल तक पहले पूर्वोत्तर शोध सम्मेलन (एनईआरसी-2022) का आयोजन किया जा रहा है जिसका मकसद इस क्षेत्र में उद्योग एवं अकादमिक क्षेत्र के बीच गठजोड़ को मजबूत बनाना है।
संस्थान के बयान के अनुसार, इस सम्मेलन का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी और असम सरकार का विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
इस सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी हिस्सा लेंगे। इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्ब सरमा एवं अन्य नेता भी शामिल होंगे।
आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रो. टी जी सीताराम ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिये पहले पूर्वोत्तर शोध सम्मेलन (एनईआरसी-2022) का आयोजन संस्थान के परिसर में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस सम्मेलन में वैज्ञानिकों, अनुसंधान कर्ताओं, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और सरकारों का स्वागत करते हैं। सम्मेलन का मकसद इस क्षेत्र में उद्योग एवं अकादमिक क्षेत्र के बीच गठजोड़ को मजबूत बनाना है।’’
भाषा दीपक
दीपक वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.