scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशअसम में हाथी के हमले में दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की मौत

असम में हाथी के हमले में दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की मौत

Text Size:

तेजपुर, 27 अप्रैल (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में शनिवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम तेजपुर प्रभागीय वन अधिकारी निपेन कलिता के मुताबिक एक जंगली हाथी निकटवर्ती ढेकियाजुली जंगल से भटक कर धीराई माजुली गांव में घुस आया और हमला कर तीन लोगों को कुचल कर मौके पर ही मार डाला जबकि वन विभाग के एक अन्य कर्मचारी इस हमले में घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वन सुरक्षा गार्ड कोलेश्वर बोरो और बीरेन रावा तथा स्थानीय व्यक्ति जतिन तांती के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति दिबाकर मालाकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि हाथी को वापस जंगल में भेजने की कोशिश की जा रही है।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments