scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमहेल्थWHO ने कहा- ब्रिटेन में आने वाला है ओमीक्रॉन का तूफान, प्रभावित होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

WHO ने कहा- ब्रिटेन में आने वाला है ओमीक्रॉन का तूफान, प्रभावित होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने कहा, 'कुछ ही सप्ताह में ओमीक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी. '

Text Size:

वियना: यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमीक्रॉन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ‘महत्वपूर्ण वृद्धि’ के लिये तैयार रहने को कहा. ओमीक्रॉन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है.

डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं.’

क्लूज ने कहा, ‘कुछ ही सप्ताह में ओमीक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी.’

क्लूज ने कहा कि ओमीक्रॉन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है. ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है.

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं. हालांकि इन मामलों में सभी स्वरूपों के संक्रमण के मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

क्लूज ने कहा, ‘कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है.’

 


यह भी पढ़ें- केंद्र का राज्यों को पत्र, कहा- ओमीक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से 3 गुना संक्रामक, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स करें ‘एक्टिव’


 

share & View comments