scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमहेल्थWHO ने कहा भारत में 11 से 17 अक्टूबर के बीच COVID के नए मामले सामने आए

WHO ने कहा भारत में 11 से 17 अक्टूबर के बीच COVID के नए मामले सामने आए

विश्व में कोविड-19 के अभी तक 24 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से करीब 49 लाख लोगों की मौत हुई है.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में 11 से 17 अक्टूबर के बीच कोविड-19 के दैनिक मामलों में 18 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में 13 प्रतिशत की कमी आई है. उसने इस बात पर भी जोर दिया कि यूरोपीय क्षेत्र के अलावा विश्व में हर जगह एक हफ्ते में सामने आए मामलों में कमी आई है.

डब्ल्यूएचओ की ओर से मंगलवार को जारी किए गए ‘कोविड-19 विकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट’ में बताया गया कि 11 से 17 अक्टूबर के बीच कोविड-19 के 27 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और 46000 से अधिक लोगों की इससे मौत हुई. नए मामलों और संक्रमण से मौत की वैश्विक संख्या पिछले हफ्ते के बराबर रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में चार्जशीट दाखिल होने के एक साल बाद भी क्यों शुरू नहीं हो सकी उमर खालिद के खिलाफ सुनवाई


रिपोर्ट में कहा गया कि यूरोपीय क्षेत्र के अलावा विश्व में हर जगह इस एक सप्ताह में सामने आए मामलों में कमी आई है. यूरोपीय क्षेत्र में पिछले हफ्ते की तुलना में नए मामलों में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. नए मामलों में सबसे अधिक 18 प्रतिशत गिरावट अफ्रीकी क्षेत्र और फिर उसके बाद पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 16 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है.

अफ्रीकी क्षेत्र में संक्रमण से मौत के मामलों में भी सबसे अधिक 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद, दक्षिण-पूर्व एशिया 19 प्रतिशत और पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के व्यक्ति ने कैसे चलाया ‘सेक्सटॉर्शन’ रैकेट, 300 से अधिक पीड़ितों से खसोटे 30 लाख रुपये


रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में इस सप्ताह में 114,244 मामले सामने आए हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 18 प्रतिशत कम है. वहीं, भारत में संक्रमण से मौत के 1,535 मामले सामने आए, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत कम हैं.

विश्व में कोविड-19 के अभी तक 24 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से करीब 49 लाख लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें: गांधी ने जिस नोआखली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाया, वो आज फिर क्यों जल रहा है

share & View comments