scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थभारत बायोटेक के संस्थापक ने कहा- वायरस और संबंधित संकेतों में बदलाव के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने में सक्षम

भारत बायोटेक के संस्थापक ने कहा- वायरस और संबंधित संकेतों में बदलाव के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने में सक्षम

‘विवाटेक 2022’ में इंडिया पवेलियन में भारत बायोटेक के संस्थापक और अध्यक्ष कृष्णा एला ने कहा कि कंपनी ने जीका वायरस पर संज्ञान लिये जाने से लगभग दो साल पहले उसे लेकर भविष्यवाणी की थी.

Text Size:

पेरिस : कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के संस्थापक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी कंपनी अब वायरस और संबंधित संकेतों में बदलाव के आधार पर एक महामारी की भविष्यवाणी करने में सक्षम है.

‘विवाटेक 2022’ में इंडिया पवेलियन में भारत बायोटेक के संस्थापक और अध्यक्ष कृष्णा एला ने कहा कि कंपनी ने जीका वायरस पर संज्ञान लिये जाने से लगभग दो साल पहले उसे लेकर भविष्यवाणी की थी और उन्होंने दिसंबर 2019 में कोविड-19 के दुनिया भर में सामने आने से पहले एक महामारी के बारे में भी भविष्यवाणी की थी.

एला ने कहा, ‘जीका, हम वैश्विक पेटेंट फाइल करने वाले पहले थे. यहां तक कि अटलांटा को भी जीका की जानकारी नहीं थी. हम दुनिया में पहले थे. इसका मतलब है कि हम खेल से पहले महामारी की भविष्यवाणी करने में सक्षम हैं. 2019 दिसंबर में बेंगलुरु के कार्नेगी मेलन में एक बैठक हुई थी. मैंने कहा कि एक महामारी आएगी क्योंकि संकेत आ रहे हैं. मैंने जो कहा, ठीक तीन महीने बाद कोविड सामने आया. एक वैज्ञानिक के रूप में, हम यह देखने में सक्षम हैं कि एक वायरस कैसे उभर रहा है, फिर से उभर रहा है और यह कैसे यात्रा करता है और बीमारी फैला सकता है.’

उन्होंने कहा कि 1997 में भारत बायोटेक की स्थापना एक स्टार्ट-अप के तौर पर हुई थी.

एला ने कहा कि उनकी पुरानी टीम ने कंपनी को कोवैक्सीन बनाने में मदद की और कोई नई प्रतिभा इसमें नहीं लगी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें : भारत बायोटेक ने कहा- दो से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है Covaxin


 

share & View comments