नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटो में कोविड-19 के 34,113 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,78,882 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 346 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गई. कोरोनावायरस के दैनिक मामले लगतार आठवें दिन एक लाख से कम हैं.
India reports 34,113 fresh #COVID19 cases, 91,930 recoveries, and 346 deaths in the last 24 hours
Daily positivity rate: 3.19%
Active cases: 4,78,882 (1.12%)
Total recoveries: 4,16,77,641
Death toll: 5,09,011Total vaccination: 1,72,95,87,490 pic.twitter.com/5PKBU8jkCY
— ANI (@ANI) February 14, 2022
देश में अभी तक कुल 4,16,77,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से 346 लोगो की गई जान. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,72,95,87,490 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है.
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है. साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत रही. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है.
यह भी पढ़ें: 15-18 आयु के 70% से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मंडाविया