scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमहेल्थ15-18 आयु के 70% से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मंडाविया

15-18 आयु के 70% से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मंडाविया

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

उन्होंने इस आयु वर्ग के उन सभी लोगों से भी अपील की जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

मंडाविया ने कहा, ‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है और 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पात्र युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं.’

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ था.

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: 65% भारतीयों के परिचित लंबे समय तक कोरोना से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित रहे, 8% में लक्षण स्थायी : सर्वे


share & View comments