नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. वही, राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है, आकड़ो के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 501 मामले दर्ज हुए है. पिछले 24 घंटे दिल्ली में कोरोना के मरीजों में 3.51% का इजाफा हुआ.
Delhi logs over 500 daily COVID cases for second consecutive day, steep rise in positivity rate
Read @ANI Story | https://t.co/oeBIAUIZUl#Delhi #COVID19 #COVIDinDelhi pic.twitter.com/VuFz5sRcd5
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2022
वही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,860 पर पहुंच गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,247 नए मामले सामने आए, 928 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 लोग की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,45,527
सक्रिय मामले: 11,860
कुल रिकवरी: 4,25,11,701
कुल मौतें: 5,21,966
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,72,15,865 pic.twitter.com/Ze1RSHCe2C— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2022
आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,966 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.
जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.31 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.72 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
यह भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ रहे Covid मामले; एक्स्पर्ट्स ने कहा- चिंता की बात नहीं, अधिकतर लोग हो चुके हैं इम्यून